---Advertisement---

RAILWAY GROUP D MOCK TEST 1

Published on: November 18, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Railway Group D Mock Test 1

1 / 100

लोकसभा की प्रत्‍येक बैठक के प्रथम घंटे को क्‍या कहा जाता है-

2 / 100

शाहजी ने पूने की जागीर प्राप्‍त की थी?

3 / 100

नरमपंथी और चरमपंथी कांग्रेस के  किस अधिवेशन में एकीकृत हुए थे ?

4 / 100

रानी लक्ष्‍मी बाई अंग्रेजों के विरूद्ध ........... के युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुई।

5 / 100

महमूद गजनी ने इनमें से किस कारण से मुख्‍यत: भारत पर आक्रमण किया था?

6 / 100

इनमें  से किसे भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय शासक माना जाता है?

7 / 100

ऋग्‍वेद के सबसे महत्‍वपूर्ण देवता कौन है-

8 / 100

राज्‍य की आकस्मिक निधि का संचालन ...... के द्वारा किया जा सकता है-

9 / 100

दो या अधिक राज्‍यों और/ केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए एक आम उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना ............ के द्वारा की जा सकती है।

10 / 100

धर्म निरपेक्षता का आशय है-

11 / 100

निम्‍न में से किसकी नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा नहीं की जा सकती है-

12 / 100

लाभ के उदेश्‍य से वस्‍तुओं के क्रय और विक्रय को ............ को कहा जाता है-

13 / 100

  1. सरकार नियंत्रित राशन की दुकानों के द्वारा वितरण की किस्‍म को ..........कहा जाता है-

14 / 100

रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक इनमें से क्‍या है?

15 / 100

वस्‍त्र उद्योग के बाद, भारत का दूसरा सबसे महत्‍वपूर्ण उद्योग ........... है-

16 / 100

कांचीपुरम इनमें से किस राज्‍य में स्थित है-

17 / 100

कर्क रेखा ............ राज्‍य से गुजरती है-

18 / 100

निम्‍न में से विश्‍व का सबसे आबादी वाला शहर कौन – सा है ?

19 / 100

विश्‍व का सबसे उंचा जलप्रपात है-

20 / 100

किस वायुमंडलीय परत में मौसम की सभी घटनाएं घटती है?

21 / 100

पांच लड़के अरूण, वरूण, नितिन, हरि और स‍तीश एक बेंच पर बैठे हुए हैं। अरूण और नितिन के मध्‍य दो व्‍यक्ति बैठे है । वरूण बिल्‍कुल दाईं ओर है। नितिन,सतीश के बाईं ओर है। मध्‍य में कौन बैठा है?

22 / 100

मैं एक शाम को सूरज की चमकती रोशनी में दक्षिण की ओर जाता हूं। मेरी परछाई किस ओर पड़ेगी ?

23 / 100

इस श्रृंख्‍ला का अवलोकन करें- F2,……,D8,C16,B32,……………

24 / 100

इस श्रृंख्‍ला का अवलोकन करें- 53,53,40,40,27,27……………अगली संख्‍या क्‍या होगी ?

25 / 100

यदि REMOTE को सांकेतिक रूप में  ROTEME लिखा जाता है, तो PNIICC को सांकेतिक रूप में क्‍या लिख सकते है-

26 / 100

एक घंटे का सेकंड में उसके भिन्‍न का मान क्‍या है?

27 / 100

एक व्‍यक्ति एक कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकता है, पर अपने पुत्र के सहयोग से वह इसे 3 दिनों में पूरा कर सकता है। पुत्र कितने समय में इस कार्य को पूरा कर सकता है?

28 / 100

एक व्‍यक्ति 5 मिनट में 600 मी. की लम्‍बी एक गली को पार करता है। उसकी गति किमी प्रति घंटा क्‍या है?

29 / 100

12,500 रू.की धनराशि 4 वर्षों में 15,000 रू. हो जाता है, साधारण ब्‍याज की दर क्‍या है?

30 / 100

हमें 70 रू. पर 70 पैसे का लाभ होता है।तो मेरे लाभ का प्रतिशत है-

31 / 100

एक पासे को दो बार उछालने पर 6 का योग आने की क्‍या संभावना है?

32 / 100

दो पाइप क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में एक टंकी को भर सकते है। यदि दोनों पाइप एक साथ इस्‍तेमाल किये जाते है, तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा-

33 / 100

एक दिन के कितने प्रतिशत का मान 3 घंटे है-

34 / 100

P और Q क्रमश: रू. 85000 और15000 की पूंजी के साथ एक व्‍यवसाय प्रारंभ किया। 2 वर्ष के बाद अर्जित लाभ P के Q बीच क्रमश: किस अनुपात में बांटा जाएगा-

35 / 100

इस श्रृंख्‍ला में विषम बताएं- 5,4,6,15,55,275

36 / 100

दो संख्‍याओं का गुणनफल 120 है एवं उनके वर्गों का योग 289 है, संख्‍याओं का योग है-

37 / 100

कितने समय में 1,000 रू. प्रति वर्ष 10% चक्रीय दर पर 1,331रू. हो जाएगा?

38 / 100

एक दिन में एक घड़ी की सुइयां कितनी बार सीधी रेखा में मगर विपरीत दिशा में रहेंगी?

39 / 100

स्थिर धारा में नाव का वेग 15 किमी./घंटा है एवं धारा का वेग 3 किमी./घंटा है। धारा के अनुकुल 12 मिनट में दूरी तय की गई-

40 / 100

डेविड ने अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान में 76,65,82,77,85 अंक( 100 में से पाया) । उसके अंकों का औसत क्‍या है?

41 / 100

एक आयत की लम्‍बाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है। यदि इसे 5 सेमी कम किया जाए एवं चौड़ाई को 5 सेमी. बढ़ाया जाए, तो आयत का क्षेत्रफल 75 वर्ग सेमी बढ़ जाएगा। आयत की लम्‍बाई बताएं।

42 / 100

मान बताएं: 0.00066/0.11

43 / 100

निम्‍न में से कौन सा भिन्‍न सबसे बड़ा है?

44 / 100

जब n को 4 से विभाजित किया जाता है, तो शेष 3 रहता है। जब 2n को 4 से विभाजित किया जाता है तो शेष क्‍या होगा?

45 / 100

एक व्‍यक्ति अपने पुत्र से 24 वर्ष बडा है। दो वर्षों में उसकी उम्र पुत्र की उम्र की दुगनी हो जाएगी। पुत्र की उम्र क्‍या है?

46 / 100

बुशेहर में प्रथम न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट के लिए संदर्भित देश है-

47 / 100

सरकार ने टी.वी. प्रसारण का पूर्ण अंकीकरण (डिजिटलाइज) करने के अध्‍यादेश को मंजूरी दी है। पूरे राष्‍ट्र को............. तक इसमें शामिल करने का लक्ष्‍य है।

48 / 100

"जल संरक्षण दिवस" ........ को मनाया गया ।

49 / 100

इंटिग्रल कोच फैक्‍टरी कहां स्थित है?

50 / 100

इनमें से कौन - सा अमेरिकी संविधान की एक विशेषता नहीं है?

51 / 100

राष्‍ट्रीय सामाजिक सहयोग कार्यक्रम (National Social Assistance Programme) का उदे्श्‍य इनमें से क्‍या प्रदान करना है ?

52 / 100

उसने अपने कैरियर की शुरूआत एक आई.एफ.एस. अधिकारी के रूप में की एवं सर्वसम्‍मति से 15 वीं लोकसभा स्‍पीकर चुनी गई। वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं एवं उसने........... राज्‍य में चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व किया।

53 / 100

थार एक्‍सप्रेस ............ जाती है।

54 / 100

MGNREGA

55 / 100

वर्ष 2011 में, डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित 'प्रहार' नामक मिसाइल की टेस्‍ट फाइरिंग की गई थी। यह एक...........है।

56 / 100

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में परिवर्तन के उपरांत शीर्ष स्‍तरीय प्रथम भारतीय अधिकारी कौन है जिसने चीन का दौरा किया ?

57 / 100

एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्‍ट निम्‍न में से किस शहर में है?

58 / 100

सर्वश्रेष्‍ठ नायक के रूप में 2012 के लिए 60 वां राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार किसने जीता था?

59 / 100

निम्‍न में से किस देश के सहयोग से राउरकेला स्‍टील प्‍लांट की स्‍थापना की गई थी?

60 / 100

5 सितम्‍बर, 2012 को केन्‍द्र सरकार ने एक भारतीय क्रांतिकारी एवं राजनैतिक नेता के लिए एक अत्‍याधुनिक स्‍मारक के निर्माण हेतु महाराष्‍ट्र सरकार को मुम्‍बई में श्रेष्‍ठ 12.5 एकड़ यूनाइटेड मिल लैंड के स्‍थानान्‍तरण हेतु अपनी सहमति दी। उस राजनेता का नाम बताएंं।

61 / 100

11अप्रैल, 2013 को बैंकॉक में एशियन फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन ऑन पॉपुलेशन एण्‍ड डेवलमेंट का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया ?

62 / 100

विश्‍व का सबसे बड़ा जैव गैस संयंंत्र का उद्घाटन मार्च, 2013 में .......... किया गया था।

63 / 100

जैवविविधता का अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस .......... को मनाया गया था।

64 / 100

किस भारतीय बॉलीवुड नायिका को (HIV/AIDS) पर यूनाइटेड नेशन प्रोग्राम के लिए इंटरनेशनल गुडविल अम्‍बेस्‍डर नियुक्‍त किया गया था?

65 / 100

कोव्‍वडा न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट, जो हाल ही में सुर्खियों में था, की स्‍थापना कहां हुई है?

66 / 100

किस वर्ष गांधी ने पहली बार ओडिशा का दौरा किया था ?

67 / 100

पूर्णचन्‍द्र ओडिया भाषाकोश पुस्‍तक के लेखक है-

68 / 100

2011 की जनगणना के अनुसार, ओडिशा की जनसंख्‍या का घनत्‍व कितना है?

69 / 100

ओडिया कवि सरला दास........ के समकालीन थे।

70 / 100

इनमें से कौन सा स्‍थान 1930 ई. के एतिहासिक नमक सत्‍याग्रह के लिए प्रसिद्ध है?

71 / 100

यदि किसी वस्‍तु को संपीडित करते हुए उसके पूर्व के आयतन का आधा किया जाए, तो इसका घनत्‍व –

72 / 100

पानी के गिलास की जब सारी बर्फ पिघल जाती है, तो गिलास में पानी का स्‍तर-

73 / 100

उर्ध्‍वपातन क्‍या है?

74 / 100

यौगिक के अवयवों को……………. द्वारा पृथक किया जा सकता है।

75 / 100

निम्‍न में से कौन एक वास्‍तविक विलयन है?

76 / 100

सूक्रोज ......... का एक सामान्‍य नाम है।

77 / 100

इनमें से सबसे अधिक उर्जा हमें किससे प्राप्‍त होती है?

78 / 100

सात रंगों के समूह को कहा जाता है-

79 / 100

किसी वस्‍तु में कंपन से ............ उत्‍पन्‍न होता है।

80 / 100

इनमें से कौन धारारेखित वस्‍तुओं का उदाहरण नहीं है ?

81 / 100

तरल पदार्थों के कारण हुए घर्षण को................. कहा जाता है।

82 / 100

आग पकड़ने वाले द्रव्‍यों को.............. कहा जाता है।

83 / 100

इनमें से कौन-सा एक कोयला का उत्‍पाद नहीं है?

84 / 100

इनमें से कौन एक अण्‍डज जीव नहीं है?

85 / 100

एक हॉर्मोन, जिसका स्‍त्राव केवल महिला के शरीर में होता है-

86 / 100

टैडपोल ........... का एक विकासशील चरण है।

87 / 100

जानवर, जो विशिष्‍ट रूप से केवल किसी विशेष क्षेत्र में पाए जाते है, को.......... कहा जाता है।

88 / 100

इनमें से कौन वायुमंडलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थिर नहीं कर सकता है?

89 / 100

मच्‍छर के अंडों की खोज आप कहां करेंगे?

90 / 100

............ एक मांसाहारी जानवर है।

91 / 100

इनमें से किससे तैराकी में सहयोग नहीं मिलता है?

92 / 100

इनमें से सबसे सरल कार्बोहाइड्रेट क्‍या है?

93 / 100

उपकला उतक को.......... भी कहा जाता है।

94 / 100

पुतली (Pupil) ............ का ए‍क हिस्‍सा है।

95 / 100

ओजोन परत का रिक्‍तीकरण इनमें से किसके कारण होता है-

96 / 100

भारत के दक्षिण-पश्चिम मानसून के सजृन से संबन्धित एल निनो है-

97 / 100

वर्ल्‍ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) को पहले ............ किस नाम से जाना जाता था।

98 / 100

निम्‍न में से कौन सा भारत में एक प्राइवेट बैंक है?

99 / 100

संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत संवैधानिक कार्यप्रणाली की विफलता पर किसी राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

100 / 100

लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसको है-

Your score is

The average score is 34%

0%

Related Post

2 thoughts on “RAILWAY GROUP D MOCK TEST 1”

Leave a Comment